Patna: गुरुवार को राजद ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी. कार्यकारिणी से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी और सीवान से पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की छुट्टी कर दी गई है.
पार्टी में डैमेज कंट्रोल की स्थिति न बने इसके लिए शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब को कार्यकारिणी में जगह दी गई है. राबड़ी देवी, रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. मो. कमर आलम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव होंगे. नई कार्यकारणी में अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत 44 सदस्य हैं.
राजद के राष्ट्रीय कार्यकारणी में तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दिकी, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती, मनोज झा, रामचंद्र पू्र्वे, शैलेष कुमार, हीना शराब, उदय नारायण चौधरी को भी जगह मिली है.