Patna:पूर्व सांसद आर. के. सिन्हा ने कल रात बारिश से पटना के विभिन्न इलाकों में हुए जल जमाव के प्रति चिंता व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रारंभ कल रात पटना में मात्र कुछ घंटों की बारिश से ही पटना के विभिन्न इलाकों में जल जमाव प्रारंभ हो गया है. लोहानीपुर, कदमकुऑ, राजेनद्र नगर, कंकड़बाग यहां तक की गोसाई टोला और श्रीकृष्णापुरी में भी जल जमाव हो गया है. यह बड़ा गंभीर विषय है. पिछले वर्ष हम बहुत बुरा जल-जमाव का संकट झेल चुके हैं. इस वर्ष तो ऐसा संकट किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए.
सीथ ही उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर बिहार सरकार से और पटना के सभी जनप्रतिनिधियों से यह आग्रह करता हूँ कि वे कृपया इस जन समस्या पर तत्काल ध्यान दें. ध्यान तो उन्हें पिछले वर्ष से अभी तक लगातार ही देना चाहिए था. पिछले वर्ष माननीय मुख्यमंत्री जी ने पटना के सभी सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई थी. मैंने भी कई ठोस सुझाव दिये थे, लेकिन, मेरी जानकारी में नहीं है कि क्या कार्रवाई हुई. किसी कारण वश यह अबतक नहीं हुआ है तो कम से कम अभी से ही तत्काल ध्यान देना शुरू कर दें और पूरे बरसात भर सभी जन-प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में ही रहें. जनता यह नहीं जानना चाहती है कि कार्रवाई क्यों नहीं हुईं . जनता को सिर्फ इससे मतलब है कि उन्हें इस नारकीय जीवन से छुटाकरा मिले. कोरोना का भय पहले से है. जल जमाव से महामारी फैलने की आशंका को तो हर-हालत में रोकना ही होगा.