Patna: बिहार के हरनौत विधानसभा से RJD प्रत्याशी संजय सिंह उर्फ पप्पू इस कोरोना काल में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए आगे आएं. उन्होंने हरनौत विधानसभा के हर एक घर को एक एक करने अपने मौजूदगी में सेनेटाइज करवाया और मास्क का वितरण किया.
RJD प्रत्याशी संजय सिंह यह काम पिछले एक हफ्ते से कर रहे ताकि उनके क्षेत्र के लोग कोरोना के प्रकोप से सुरक्षित रहे. उन्होंने यह प्रण लिया है कि जब तक पूरे हरनौत क्षेत्र का एक एक घर सेनेटाइज नहीं हो जाता वह रुकेंगे नहीं. अपने क्षेत्र के प्रति हमेशा तत्पर रहने वाले संजय सिंह उर्फ पप्पू ने आम जनता के घर के साथ साथ 24 घंटे हमारे सेवा में तैनात पुलिसकर्मियों के बारे में भी सोचते हुए थाने को भी सेनेटाइज करवाया और वहां भी मास्क वितर्ण किया.