कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने मंगलवार को भारत बंद बुलाया। जिसका कई विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया. राजद ने भी भारत बंद का समर्थन किया था. लेकिन इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए. तेजस्वी यादव के गायब होने पर जेडीयू ने लालू प्रसाद यादव से सवाल पूछा है. पार्टी के नेता नीरज कुमार ने इसको लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को होटवार जेल पत्र भेजकर पूछा है कि 8 दिसंबर को भारत बंद में शामिल होने की बात कहकर तेजस्वी कहां ग़ायब हो गए?
नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो से आग्रह है कि आपकी परिवारिक पार्टी में तेजस्वी फोबिया से ग्रसित है. इसलिए स्पष्ट करिए की 5 दिसंबर को तेजस्वी यादव के द्वारा लिया संकल्प लिया कि किसानों के साथ खड़े रहेंगे, कहा था कि 8 दिसंबर को वह भी मौजूद रहेंगे, पर वे कहां लापता हैं, कहां विलुप्त हैं यह स्पष्ट करिये. साथ ही आपको यह भी स्पष्ट करना पड़ेगा कि क्या माननीय तेजस्वी यादव राजनीतिक आपदा हैं कि बाढ़ हो या फिर कोरोना, वह लुप्त पाए जाते हैं.'
नीरज कुमार ने आगे लिखा, 'आपने बिहार की जनता के माथे पर आपने चार्जशीटेड व्यक्ति को विपक्ष के नेता के तौर पर थोप दिया है. इसलिए स्पष्ट करिए कि वह कहां जाते हैं और क्या करते हैं? आप परिवार के मुखिया हैं इसलिए आपको तो जरूर मालूम होगा. बिहार की जनता की अपेक्षा के अनुरूप जल्द से जल्द पूरा ब्योरा पेश करिए.'
बता दें कि भारत बंद के दौरान तेजस्वी की ग़ैरमौजूदगी पर सुशील कुमार मोदी ने तंज कसा था. उन्होंने कटाक्ष भरे अंदाज में कहा कि तेजस्वी भी अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अनुकरण कर रहे हैं.