जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहा है. ताजा मामला सासाराम जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के एक मालिक का मर्डर कर दिया है. बेखौफ अपराधियों ने सरेआम उन्हें गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात रोहतास जिले के सासाराम इलाके की है, जहां कोचस बाजार में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए पेट्रोल पंप के मालिक का मर्डर कर दिया. इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक लूट के दौरान इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक व्यक्ति की पहचान राहुल सिंह के रूप में की गई है, जो एक पेट्रोल पंप का मालिक बताया जा रहा है, जिनकी स्कॉर्पियो गाड़ी लूटने की कोशिश की गई. इस दौरान बीच बचाव करने गए एक अन्य युवक को भी अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक दीपक कुमार को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. नाराज ग्रामीणों ने कोचस में NH-30 को को जाम कर दिया है. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.