Patna: पटना साइंस कॉलेज के C.V. रमन छात्रावास के नये अधीक्षक आदरणीय डॉ. अखिलेश सर को राजद नेता मोतीलाल यादव ने गीता देकर स्वागत किया.
इस दौरान डॉ. अखिलेश सर ने बताया कि पटना साइंस कॉलेज के इस छात्रावास में साफ-सुथरे और पर्याप्त मात्रा में बेड उपल्बध रहेगा. इसके सभी कमरा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं से परिपूर्ण होगा. इसमें कॉन्फ्रेंस रूम, डाइनिंग एरिया, कैफेटेरिया, कैंटीन आदि की सुविधा होगी.
साथ ही आपको बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में शोध को बढ़ावा देने के लिए रिसर्च सेंटर स्थापित होगा. यह भवन साइंस कॉलेज परिसर में होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय के मुख्य अभियंता को भवन का रूप रेखा बनाने का भी निर्देश दिया गया है. कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि रिसर्च सेंटर निर्माण के लिए कार्य आरंभ हो गया है. यह सेंटर विवि के रिसर्च के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. इसमें बिहार के संदर्भ में सभी प्रकार के डाटा उपलब्ध होंगे. शोध छात्रों को रिसर्च को लेकर परियोजना बनाने के लिए डाटा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.