Desk: भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता नीरज शर्मा को सहकार भारती का वैशाली जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर, जिले के सभी BJP कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस मौके पर सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष दीपक चौरसिया नीरज शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आप जैसे ऊर्जावान और समर्पित कार्यकर्ता पर पार्टी को गर्व है। हमें भी पूरा विश्वास है कि आप अपने मेहनत के दम पर पार्टी को और ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे।
वहीं प्रदेश मंत्री सौरभ सिंह ने कहा कि नीरज शर्मा हमेशा किसानों के हित में सोचने वाले युवा नेता रहे हैं, वह राजनीति में आने से पहले से ही अपने गांव के किसानों की समस्याओं से संबंधित आवाज उठाते आए हैं। उनके काम और उर्जा को देखते हुए पार्टी ने उनपर विश्वास जताकर उन्हें यह जिम्मा सौंपा है। हमें भी पूरा विश्वास है कि उनके जिला अध्यक्ष बन जाने से युवाओं को सहकारिता का काफी ज्यादा लाभ मिलेगा, और युवा पीढ़ी देसी रोजगार के प्रति जागरूक होंगे।
इस संबंध में प्रदेश प्रवक्ता नीरज शर्मा ने सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, वे सहकार भारती के माध्यम से सभी पैक्स अध्यक्ष को किसानों के प्रति ईमानदारी से कार्य करने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सहकारिता मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह से बहुत जल्द शिष्टाचार मुलाक़ात कर, किसानों से संबंधित समस्या को साझा करेंगे और हर संभव उन्हें मदद दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर नीरज शर्मा ने सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष दीपक चौरसिया, BJP के लालगंज विधायक संजय सिंह, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान, सहकार भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र जी, प्रदेश मंत्री सौरभ सिंह, प्रदेश महामंत्र अंकेश मिश्रा, रोहीत सिन्हा, रंजीत राणा सहित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया है।